टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘गणपत’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस एक्शन पैक्ड फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इसी के साथ अब फिल्म देखने वाले लोगों ने इसका रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं लोगों को ‘गणपत’ कैसी लगी है?
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गणपत’ एक्शन से भरपूर है और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुक्रवार को पहला शो देखने के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की और अपने रिव्यू भी शेयर किए। वहीं कुछ ने गणपत को ‘फ्यूचरिस्टिक’ बताया।
#GanapathReview : ⭐⭐
ONE WORD: AVERAGE#Ganapath is not so thrilling but one time watch.#TigerShroff and #KritiSanon & their chemistry is okay. #AmitabhBachchan‘s screen presence is good but this is not dystopia. It’s not anything you’ve not seen before.(via @trustmebro) pic.twitter.com/0mFswaJfTh
— Evan Jacob Sid (@evanjacobsid) October 18, 2023
कईं लोगों ने तो फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए इसकी जमकर तारीफ की। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने लिखा, “ गणपत एक फ्यूचरिस्टिक एक्शन थ्रिलर/एंटरटेनर है, ये एक ट्रीट है, टाइगर श्रॉफ के फैंस उनके करियर की मोस्ट एडवांस एक्शन एक्शन फिल्म..उनके स्टाइल स्वैग और एक्शन के लिए इसे देखें।
#Ganapath [3.5/5] : A futuristic action thriller/entertainer..
It is a treat for @iTIGERSHROFF ‘s fans! Most advanced action movie of his career..
Watch it for his style swag and action! pic.twitter.com/m4SRB0e0tx
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 19, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-अच्छा करते हैं जबकि कृतिसेनन फिर दिखाती है कि एक नायिका पुरुष-केंद्रित प्लॉट में कैसे शाइन कर सकती है। हालांकि निर्देशक विकास बहल की कहानी को बीच -बीच कुछ मामूली रुकावटों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फाइनली ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक अमेजिंग ड्रामा है, यह डिस्टोपियन दुनिया एक यूटोपियन दृश्य बनाती है।”
#Ganapath [3.5/5] : A futuristic action thriller/entertainer..
It is a treat for @iTIGERSHROFF ‘s fans! Most advanced action movie of his career..
Watch it for his style swag and action! pic.twitter.com/m4SRB0e0tx
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 19, 2023
बता दें कि गणपत का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया है। यह फिल्म अब हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देश भर के थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।
इसे भी पढ़ें-उद्योगपति हीरानंदानी के हलफनामे से बढ़ सकती है महुआ मोइत्रा की मुश्किल