Follow us

Ganpath Twitter Review: दर्शकों को पसंद आ रही टाइगर और कृति की फिल्म ‘गणपत’

tiger shroff

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘गणपत’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस एक्शन पैक्ड फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इसी के साथ अब फिल्म देखने वाले लोगों ने इसका रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं लोगों को ‘गणपत’ कैसी लगी है?

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गणपत’ एक्शन से भरपूर है और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुक्रवार को पहला शो देखने के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की और अपने रिव्यू भी शेयर किए। वहीं कुछ ने गणपत को ‘फ्यूचरिस्टिक’ बताया।

कईं लोगों ने तो फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए इसकी जमकर तारीफ की। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने लिखा, “ गणपत एक फ्यूचरिस्टिक एक्शन थ्रिलर/एंटरटेनर है, ये एक ट्रीट है, टाइगर श्रॉफ के फैंस उनके करियर की मोस्ट एडवांस एक्शन एक्शन फिल्म..उनके स्टाइल स्वैग और एक्शन के लिए इसे देखें।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-अच्छा करते हैं जबकि कृतिसेनन फिर दिखाती है कि एक नायिका पुरुष-केंद्रित प्लॉट में कैसे शाइन कर सकती है। हालांकि निर्देशक विकास बहल की कहानी को बीच -बीच कुछ मामूली रुकावटों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फाइनली ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक अमेजिंग ड्रामा है, यह डिस्टोपियन दुनिया एक यूटोपियन दृश्य बनाती है।”


बता दें कि गणपत का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया है। यह फिल्म अब हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देश भर के थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

इसे भी पढ़ें-उद्योगपति हीरानंदानी के हलफनामे से बढ़ सकती है महुआ मोइत्रा की मुश्किल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS