नई दिल्ली। इंडियन गोल्फ यूनियन (IGU) और दिल्ली गोल्फ क्लब (DGC) संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेलों के तहत खेले जाने वाले गोल्फ ईवेंट का आयोजन 5 से 9 नवंबर के बीच दिल्ली में किया जायेगा। राष्ट्रीय खेलों के गोल्फ ईवेंट को लेकर दिल्ली गोल्फ क्लब के प्रेसीडेंट के.के. बजोरिया का कहना है कि क्लब का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना है।
खेल को बढ़ावा देना है मकसद
उन्होंने कहा “इंडियन गोल्फ यूनियन के साथ मिलकर हमलोग नेशनल गेम्स का आयोजन कर रहे हैं। हमारा मकसद है खेल को बढ़ावा देने वाले सभी को साथ लेकर चलें। यही वजह है कि हमने नेशनल गेम्स आयोजित करने के लिए आईजीयू से कोई फीस नहीं ली है।” उन्होंने कहा, “हम लोग 6-7 टूर्नामेंट आइजीयू के साथ मिलकर एक साल के अंदर करते हैं। इस साल भी हमने एक साथ कई ईवेंट किए हैं। नेशनल गेम्स भी साथ में कर रहे हैं। शायद यह पहली बार हुआ है और आशा है कि आगे भी होता रहेगा।”
छोटे शहरों में भी लोकप्रिय बनाया जायेगा गोल्फ
बजोरिया ने बताया कि भारत के छोटे-छोटे शहरों में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इंडियन गोल्फ यूनियन की पूरी दुनिया में गोल्फ के लिए नियम बनाने वाली संस्था आरएंडए से बात चल रही है। हाल ही में आरएंडए के डेवलपमेंट मैनेजर, मिडल ईस्ट और इंडिया, नील ग्राहम भारत आए थे और इंडियन गोल्फ यूनियन के प्रेसीडेंट बृजेन्द्र सिंह, डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल (रिटायर्ड) विभूति भूषण, कोषाध्यक्ष, संजीव रतन सहित कई उच्च पदाधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की।
इसे भी पढ़ें-देश को समर्पित हुई रैपिड रेल सेवा, PM बोले- ‘नए सफर को परिभाषित कर रही ‘नमो भारत’
इसे भी पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर गरमाया लखनऊ यूनिवर्सिटी का माहौल