कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। अडानी समूह के प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से करोड़ों रुपये और महंगे उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में अब नया मोड़ आ गया है।
दरअसल, हीरानंदानी ने इन आरोपों को सही बताया है और हलफनामा देकर इस बात को स्वीकार किया है कि महुआ ने उनसे रुपये और महंगे उपहार लिए हैं। इस हलफनामे के बाद मोइत्रा की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी बैक फुट पर आ गई है। हालांकि महुआ का कहना है कि भाजपा के दबाव में हीरानंदानी ने इस तरह का हलफनामा दिया है।
खत्म हो सकती है संसद की सदस्यता
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले को गंभीर बताया है कि। उन्होंने स्पष्ट किया है कि घूस लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप बेहद गंभीर है। गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के मामलों में सांसदों की सदस्यता खत्म करने का रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में अब हो सकता है कि महुआ को भी यह दिन देखना पड़े। अगर ऐसा हुआ तो यह तृणमूल कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका साबित होगा। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले को संसद की अध्यक्ष कमेटी के पास भेजा है। दोनों को कमेटी ने 26 अक्टूबर को बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है।
इसे भी पढ़ें- आज देश को मिलेगी पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’