लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर कैंपस में माहौल गरमा गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठन से जुड़े तमाम स्टूडेंट अब एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों पर धरना-प्रदर्शन खत्म करने के लिए दबाव डाला पर उनके हौसले नहीं डिगे। पुलिस ने जब छात्रों को जबरन उठाने की कोशिश की तो टकराव के हालात पैदा हो गए और छात्र और ज्यादा उग्र होने लगे। छात्रों का कहना है कि जब तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बारिश के बावजूद धरना स्थल पर डटे रहे छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर में स्थित छात्र संघ भवन तिराहे पर सोमवार दोपहर से धरना प्रदर्शन शुरू किया था।सोमवार शाम से बारिश के बावजूद छात्र धरने पर डटे हैं। देर रात पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया तो माहौल गरमा गया। पुलिस के यूनिवर्सिटी कैंपस में आने की सूचना मिलते ही तमाम छात्र हॉस्टल से निकल कर धरना स्थल पर पहुंच गए। सैकड़ों छात्रों का आक्रोश देखकर पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा। हालांकि, मंगलवार दोपहर पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर फिर से वहां आ गए जिस पर छात्र नारेबाजी करने लगे।
पुलिस और छात्रों के बीच हुई धक्का मुक्की
पुलिस जब छात्रों को जबरन उठाकर गाड़ी में ले जाने की कोशिश करने लगी तो मौके पर धक्का मुक्की और हाथापाई होने लगी जिससे यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल खराब होने की खबर मिलते ही चीफ प्रॉक्टर और स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और बातचीत करके मामला सुलझाने की बात कहने लगे। चीफ प्रॉक्टर ने पांच छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को इस मसले पर बातचीत करने के लिए कार्यालय आने को कहा, लेकिन छात्र इसके लिए तैयार नहीं थे। उनकी मांग थी कि लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी खुद धरना स्थल पर आकर उनसे बातचीत करें। बात न बनते देख चीफ प्रॉक्टर और उनकी टीम बैरंग लौट गई।
छात्रों का आरोप- सरकार का आदेश नहीं मान रहा एलयू प्रशासन
छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने की बात कह चुकी है। सदन में भी इस पर सवाल-जवाब हो चुका है लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार का आदेश नहीं मान रहा है। छात्र संघ चुनाव बहाल करने के लिए सभी छात्र लंबे समय से मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से सकारात्मक जवाब न मिलने पर यह धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।
इसे भी पढ़ें-यूपी के बंटी बबली बने सेंजी पावर के CMD आशीष सिंह सिसोदिया व उसकी दूसरी पत्नी सीमा…
इसे भी पढ़ें-करोड़ों कमाने का झांसा देकर आशीष सिसोदिया ने की करोड़ों की ठगी