नवादा। बिहार के नवादा जिले के तिलैया जंक्शन पर कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन ट्रेन से उतार कर धुन दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही तिलैया जंक्शन पर रुकी तभी एक युवक को ट्रेन की बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर उतारा गया और उस पर पूर्व से तैयार युवाओं की भीड़ ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। युवक अकेला प्लेटफार्म पर भागता रहा और सहायता की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की जहमत नहीं उठाई। यहां तक कि जंक्शन पर तैनात अधिकारी कर्मचारी एवं रेल पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। इस मारपीट से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।
इस बारे में आती गांव के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि किसी भी कीमत पर इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो इसका परिणाम और भी बुरा होगा। बताया जा रहा कि युवक नवादा जिले के कादिरगंज थानाक्षेत्र के आंती ग्राम निवासी संजीत कुमार है। घायल युवक को उसके मित्र नवादा ले गए। हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे 160 देशों के प्रतिनिधि