Follow us

योगी सरकार ने कानपुर की 76 बेटियों को दिए बीस-बीस हजार रुपए

yogi government

कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है। सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत कानपुर में 159 आवेदनों में से अब तक 57 परिवारों को आर्थिक सहायता के तौर 20-20 हजार रुपए का भुगतान किया है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नहीं ले सकते हैं। कोमिल ने बताया कि पात्र व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए बीस हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में सरकार दे रही है।

उनके अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए कुल ऑनलाइन आवेदन कुल 159 आये हैं, जिसमें से 57 गरीब परिवारों को डीएम द्वारा 20 -20 हजार रूपये प्रदान किये गए। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत विकासखण्ड भीतरगाँव के 13 बिल्हौर के 02 घाटमपुर के 19 ककवन के 13, पतारा के 04, बिधनू के 03 तथा नगर क्षेत्र के 03 इस तरह कुल 57 लाभार्थियों के खातो में जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त धनराशि 20000 रुपए प्रति लाभार्थी की दर से शादी अनुदान की धनराशि दी गई।

इसे भी पढ़ें- उद्योगपति हीरानंदानी के हलफनामे से बढ़ सकती है महुआ मोइत्रा की मुश्किल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS