लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना को लेकर देश भर में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं और कांग्रेस शासित राज्यों में जनगणना कराने का वादा भी कर रहे हैं। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ये चमत्कार है कि आज कांग्रेस भी इसकी मांग कर रही है।
कांग्रेस ने नही होने दी थी जनगणना
सपा सुप्रीमो ने कहा, “जातीय जनगणना को लेकर तो कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है, ये वहीं कांग्रेस पार्टी है, जिसने एक समय में जातीय जनगणना के आंकड़े नहीं दिए थे, जातीय जनगणना नहीं होने दी थी, ये चमत्कार है, क्योंकि अब सबको एहसास हो गया है जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाईयों का साथ नहीं मिलेगा तब तक सत्ता भी नहीं मिलेगी। अखिलेश ने कहा “अब अगर पिछड़े, दलित और आदिवासी कुछ अगड़े भी कुछ जातीय जनगणना कराने की मांग रहे हैं तो इसमें क्या बात है, ये तो चमत्कार इसलिए है कि कांग्रेस पार्टी भी इस चमत्कार में आ गई है कि उन्हें भी जातीय जनगणना चाहिए क्योंकि उन्हें पता है कि जो वोट वो ढूंढते रहे थे वो तो अब उनके साथ ही नहीं है।’
दोनों पार्टियों के बीच खुलकर हो रही बयानबाजी
बता दें कि सपा के मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारने के बाद से दोनों पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ी गई है। दरअसल, कांग्रेस ने एमपी में सपा को एक भी सीट नहीं दी है, जिसके बाद से दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी हो रही है। सपा अध्यक्ष ने तो कांग्रेस पर धोखा देने तक का आरोप लगा दिया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में उनके साथ जैसे व्यवहार किया है, वैसा ही व्यवहार उनके साथ उत्तर प्रदेश में भी किया जायेगा क्योंकि यूपी में सपा ही विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है।
इसे भी पढ़ें-भाजपा सत्ता में आई, तो छिन जाएगा वोट का अधिकार: अखिलेश यादव
इसे भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे 160 देशों के प्रतिनिधि