Follow us

…तो इस वजह से साइकिल लेकर मेट्रो पर चढ़ गया युवक, देखें वीडियो

mumbi metro

मुंबई।  दिल्ली और बेंगलुरु की तरह ही मुंबई में भी जबरदस्त ट्रैफिक देखने को मिलता है। लोगों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए घंटों जाम में फंसना पड़ता है। सड़कों पर गाड़ियां घंटों जाम फंसी रहती हैं, जबकि ऑटोरिक्शा के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जाती हैं। इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग अक्सर लोकल ट्रेन या मेट्रो का सहारा लेना पसंद करते हैं क्योंकि ये न सिर्फ डेस्टिनेशन तक जल्दी पहुंचा देती हैं, बल्कि काफी कंफर्टेबल और किफायती भी होती हैं। हालांकि मेट्रो स्टेशन में कोई भी व्यक्ति दूसरा साधन लेकर एंट्री नहीं कर सकता लेकिन एक शख्स ने ये काम भी कर दिखाया।

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मुंबई मेट्रो में साइकिल लेकर ट्रैवल करता हुआ दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का साइकिल लेकर मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन में एंट्री लेता है। इतना ही नहीं वह साइकिल को एस्केलेटर पर लेकर चढ़ता है और फिर मेट्रो के अंदर लेकर घुस जाता है। मेट्रो में साइकिल को देख कुछ लोग काफी हैरान होते हैं लेकिन शख्स बिना किसी की परवाह किये आराम से साइकिल को पार्किंग स्लॉट पर लगाकर सीट पर बैठ जाता है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को theharshitanurag नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उसने बताया कि मुंबई की हलचल भरी सड़कों पर साइकिल चलाना और इसे मेट्रो की राइड के साथ जोड़ना एक रोमांचक एक्सपीरियंस रहा। शहर के ट्रैफिक को नेविगेट करना और फिर अपनी साइकिल के साथ मेट्रो स्टेशनों तक बिना किसी बाधा के पहुंचना एक साहसिक काम है, आपको शहर के अलग-अलग जगहों का पता लगाने, लोकल कल्चर में डूबने और जीवंत वातावरण का मजा उठाने का अवसर मिलता है।

बताते चलें कि मुंबई मेट्रो में लोगों को साइकिल ले जाने की पूरी इजाजत है, वो भी बिना किसी खर्च के। और तो और मुंबई मेट्रो के हर एक कोच में एक पार्किंग स्लॉट की भी सुविधा दी गई है ताकि अगर कोई साइकिल लेकर आए तो वह यहां पर उसे पार्क कर सके।

इसे भी पढ़ें-एमपी इलेक्शन: खरगे के फोन कॉल के बाद नरम पड़े सपा नेताओं के तेवर

इसे भी पढ़ें-प्यार में पागल समधी-समधन पहले हुए घर से फरार, फिर कर ली आत्महत्या, जानें वजह

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS