Follow us

58 सेकेंड में BMW कार से 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, कैमरे में कैद हुई घटना

chor

बेंगलुरु। बेंगलुरु में रोड पर खड़ी एक बीएमडब्ल्यू कार से लाखों रूपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने कार से 14 लाख रुपये की चोरी कर ली। ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके बाद इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है।

 

वीडियो देखने के बाद स्थानीय पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा। सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड किनारे एक कार खड़ी नजर आ रही है तभी अचानक वहां बाइक पर सवार दो युवक आते हैं। एक युवक बाइक से उतरता है और कार के आसपास चक्कर लगाता है।

इसके बाद वह ड्राइवर की तरफ वाली खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसता है और कार में रखे बैग को लेकर बाहर निकलता है। इसके बाद वह इधर-उधर देखकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग जाता है, जिस वक्त यह वारदात हुई, उस दौरान कार से कुछ मीटर की दूर पर ही काफी लोग भी खड़े थे, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें-‘आप’ ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को अवैध बताकर किया हल्ला बोल

इसे भी पढ़ें-राजस्थान विस चुनाव: कांग्रेस ने टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुरा से अशोक गहलोत को उतारा मैदान में

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS