Follow us

क्रिकेट के इस महारथी का हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत

Bishan Singh Bedi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे बीती शताब्दी में टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर रहे। बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। उन्होंने 1966 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह अगले 13 साल तक भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। 1979 में क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

 

गेंदबाजी के अलावा बिशन सिंह बेदी के अंदर लीडरशिप का भी जबरदस्त टैलेंट था। बिशन सिंह बेदी को 1976 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। उन्होंने 1978 तक टीम इंडिया की कमान संभाली। बिशन सिंह बेदी को ऐसे कप्तान के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने टीम के अंदर लड़ने की क्षमता पैदा की और अनुशासन को लेकर नए बैंच मार्क स्थापित किए। बतौर कप्तान बेदी ने नई इबारत भी लिखी।

उनकी कप्तानी ने साल 1976 में उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर जाकर टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। बिशन सिंह बेदी के निधन से क्रिकेट जगत में शोक फ़ैल गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, गृहमंत्री अमित शाह समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने दुख जताया है।

इसे भी पढ़ें-एमपी इलेक्शन: खरगे के फोन कॉल के बाद नरम पड़े सपा नेताओं के तेवर

इसे भी पढ़ें-58 सेकेंड में BMW कार से 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, कैमरे में कैद हुई घटना

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS