Follow us

सावधान! इस फर्जी बेवसाइट पर विश्वकप के टिकटों के नाम पर हो रही ठगी

cricket world cup

लखनऊ। आगामी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इग्लैंड के बीच क्रिकेट विश्वकप का मैच होने वाला है। इस मैच के लिए अगर आप टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट खंगाल रहे हैं तो सतर्क हो जाइये क्योंकि फर्जी वेबसाइट iccw0rldcuptickets.com पर इसके टिकट के नाम पर झांसा देकर फ्राड किया जा रहा है।

बुक माई शो पर ही खरीदें टिकट 

पता चला है कि इस वेबसाइट पर दो हजार रुपये से लेकर 18,790 रुपये की दर से टिकट बेंचे जा रहे हैं। ईमेल एड्रेस और अन्य डाटा जुटाकर टिकटों को बताए पते पर शीघ्र भेजने का आश्वासन देकर पैसे वसूले जा रहे हैं। वहीं टिकट की कीमत पर कुछ छूट देने का लालच दिया जा रहा है। शातिर, लिंक के जरिये फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर इसका प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं लेकिन, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साइट को फर्जी करार दिया है और टिकट प्रेमियों से इसके झांसे में न आने की अपील की है। बता दें कि विश्वकप के सभी मुकाबलों के टिकट आईसीसी की अधिकृत वेबसाइट बुक माई शो पर ही मिल रहे हैं और बुक माई शो पर भारत इंग्लैंड मैच के सारे टिकट सोल्ड आउट दिख रहा है।

पहले भी फर्जी वेबसाइट पर बेचे जा चुके हैं टिकट

जानकारी के मुताबिक एक गोपनीय शिकायत पर जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले की जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद जेसीपी ने आईसीसी और बीसीसीआई को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है। वहीं आईसीसी ने भी इसे फर्जी बताया है। पुलिस का कहना है कि बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। वहीं इस मामले में एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी का कहना है कि क्रिकेट विश्वकप के सभी मुकाबलों के टिकट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अधिकृत वेबसाइट बुक माई शो पर ही मिल रहे हैं। इसके अलावा अगर किसी अन्य साइट पर टिकट हैं तो उसकी जिम्मेदारी यूपीसीए की नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई फर्जी वेबसाइट पर टिकट बेचे जाने का खुलासा हुआ था।

इसे भी पढ़ें-Cash For Question Row: बीजेपी नेता ने महुआ मोइत्रा और TMC पर साधा निशाना, कही ये बात

इसे भी पढ़ें-क्रिकेट के इस महारथी का हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS