नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने एक विशेष अभियान के तहत कबाड़ का निपटारा करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व जुटा लिया है। इस बात की जानकारी मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में दी गई।
बता दें कि कोयला मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि एक विशेष अभियान के तहत कबाड़ का निपटान करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया है। इस अभियान के तहत कोयला मंत्रालय ने 10,266 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया है और लगभग 50.59 लाख वर्ग फुट जगह खाली कराई।
इस अभियान के तहत 1,08,469 फाइलों की अभी तक समीक्षा के दौरान 8,088 फाइलों को नष्ट किया जा चुका है। वहीं समीक्षा के बाद 80,305 में से 29,993 ई-फाइलों को ऑनलाइन बंद भी किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि विशेष अभियान के दूसरे एवं तीसरे हफ्ते में कई तरह की गतिविधियां भी आयोजित की गईं।
इसे भी पढ़ें-राजधानी में धूमधाम से निकाली गई मां दुर्गा की शोभायात्रा
इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनावों की तपन और रुख बदलती सियासी पवन
इसे भी पढ़ें-दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, इस खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI