लखनऊ। देश में हर जगह आज विजयदशमी की धूम देखी जा रही है। देश के कोने-कोने में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में भी रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि यहां कि रामलीला लखनऊ की सबसे बड़ी रामलीला मानी जाती है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से तो लोग आते ही हैं। साथ ही कई गणमान्य लोग भी आते हैं।
हर बार की तरह इस बार भी रामलीला ग्राउंड में रावण का पुतला तैयार हो चुका है। इस बार पुतला 80 फीट ऊंचा बनाया गया है। हालांकि इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला नहीं बनाया गया है। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि हम चाहते हैं इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला न फूंका जाए क्योंकि जब भगवान प्रभु श्री राम के साथ रावण का युद्ध हो रहा था तब मेघनाथ और कुंभकरण दोनों ने रावण को समझाया था कि वह प्रभु हैं, वह श्री राम हैं, वह ईश्वर का स्वरूप हैं और आपको उनकी शरण में चले जाना चाहिए।
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कहीं ना कहीं अब जो ऐशबाग में रामलीला आयोजित की जा रही है उसमें इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन नहीं किया जायेगा। राजधानी लखनऊ के इस रामलीला ग्राउंड पर शाम आठ बजे रावण के पुतले के दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें-प्यार में पागल समधी-समधन पहले हुए घर से फरार, फिर कर ली आत्महत्या, जानें वजह
इसे भी पढ़ें-सीएम के सम्मेलन में जुटेंगे 10 हजार कार्यकर्ता, प्रशासन ने तेज की तैयारी