फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिन ब्याही मां मृत नवजात शिशु को लेकर अपने प्रेमी के दरवाजे पर आकर धरने पर बैठ गई। सोमवार तड़के युवती ने मृत शिशु को जन्म दिया था। इसके बाद वह बच्चे का शव लेकर अस्पताल से सीधे प्रेमी के घर पहुंची और उससे मिलने की जिद करने लगी। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच और प्रेमी को थाने आने को कहा।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का दो वर्षों से पड़ोस के ही रहने वाले एक स्वजातीय युवक संजय पासवान के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती का कहना है कि संजय शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी जब संजय को हुई तो वह कमाने का बहाना कर गुजरात प्रान्त के सूरत चला गया।
इधर रविवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद युवती बच्चे का शव लेकर अस्पताल से सीधे प्रेमी के दरवाजे पहुंची और धरने पर बैठ गई। इसी दौरान दोनों के परिजनों में कहासुनी भी जमकर हुई। यह देख भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर प्रेमी के घर पहुंची पुलिस से आरोपी के परिजनों ने युवक के मंगलवार तक गांव आने की बात बताई है।
इसके बाद दरवाजे पर बैठी युवती को पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर घर भेज दिया। हालांकि इस बीच पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार के लिए कहा, लेकिन युवती ने प्रेमी के आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें-नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या