Follow us

अब पूरे होंगे 75 पार नेताओं के ख्वाब, चुनाव मैदान में उतारेगी बीजेपी

BJP

लखनऊ। राजनीति में कौन सा ऊंट किस करवट बैठ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है। पार्टी के हित को देखते हुए कई हाईकमान द्वारा अपने ही फैसले को पलट दिया जाता है तो कई बार धुर विरोधी पार्टियां भी एक मंच पर आ जाती हैं। कुछ ऐसा ही अब भाजपा में देखने को मिल रहा है। भाजपा में अभी कुछ समय पहले यह निर्णय लिया गया था कि 75 साल की उम्र से अधिक के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब पार्टी ने इस समय सीमा को हटा लिया है।

भाजपा अब चुनावी रण में उम्र नहीं जिताऊ नेताओं पर दांव लगाने की योजना बना चुकी है। ऐसे में 75 पार के बुजुर्ग नेताओं में भी चुनाव लड़ने की आस जग गई है। दरअसल, पार्टी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनावी समीकरण के हिसाब से 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के नेताओं को भी मैदान में उतारा है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव 2024 में कई ऐसे सांसदों को उम्मीद की किरण दिखने लगी है जो 75 के पार हैं।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में 75 वर्ष से अधिक आयु के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने और उन्हें चुनाव में टिकट नहीं देने का एक सैद्धांतिक निर्णय लिया था। इसी निर्णय के नतीजा था कि पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मुरलीमनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दिया गया जिससे वे मोदी मंत्रिमंडल शामिल नहीं हो सके।

वहीं अब पार्टी ने मध्यप्रदेश में 75 वर्ष से अधिक आयु के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को चंदेरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। 80 साल के नागेंद्र सिंह को सतना जिले की नागौद सीट से प्रत्याशी बनाया है। रीवा की गुढ़ विधानसभा से भी 81 वर्षीय नागेंद्र सिंह को और मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 79 साल के बाबूलाल मेवरा को टिकट दिया है। पार्टी ने राजस्थान के अजमेर जिले की अजमेर उत्तर सीट से 75 वर्षीय वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में 76 वर्षीय योगेश पटेल को मांजलुपर से टिकट दिया गया था और वह चुनाव जीते भी हैं।

यूपी में ये नेता उतर सकते हैं मैदान में

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचैरी, बरेली के सांसद संतोष गंगवार सहित कई अन्य सांसद है जो 75 साल से अधिक के हो चुके हैं लेकिन जीता का माद्दा रखते हैं।

इसे भी पढ़ें-समाज को विभाजित करने वाली शक्तियों से सतर्क रहें: आरएसएस प्रमुख

इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, साधु-संतों के बारे में कही ये बात

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS