बहराइच। समाजवादी पार्टी (सपा) के बड़ बोले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक फिर से विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने परमहंस आचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आतंकी और नरपिशाच की संज्ञा दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने तो सपा नेता आजम खान के एनकाउंटर की आशंका भी जताई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विजयादशमी का पर्व मनाने श्रावस्ती जा रहे थे। इससे पूर्व वह बहराइच के जिलाधिकारी तिराहा स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद मौर्य के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान कार्यकम में मौजूद पत्रकारों ने स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा कि परमहंस आचार्य ने आपका सर कलम करने पर करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।
इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, साधु के वेष में ही आतंकी और नरपिशाच बाहर आ रहे हैं। सपा नेता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। उन्होंने सपा नेता आजम खान के एनकाउंटर की आशंका जताने वाले बयान का भी समर्थन किया और कहा कि आजम खान की आशंका बिल्कुल सही है। कभी भी उनका एनकाउंटर हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुर्गी और बकरी चोरी के आरोप में 27 माह की जेल काट चुके हैं और अब फिर से उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। इसे क्या कहा जाए।
इसे भी पढ़ें-सीएम के सम्मेलन में जुटेंगे 10 हजार कार्यकर्ता, प्रशासन ने तेज की तैयारी
इसे भी पढ़ें-एमपी इलेक्शन: खरगे के फोन कॉल के बाद नरम पड़े सपा नेताओं के तेवर