Follow us

दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, इस खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

Delhi-NCR AQI

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार देखने को मिला। बावजूद इसके एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 रहा। इस कारण से लगातार दूसरे दिन भी यहां की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही। इससे पहले रविवार को यहां की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में थी। मौजूदा समय में दिल्ली की हवा सांस के मरीजों के लिए दमघोंटू बनी हुई है। बता दें कि रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 313 पहुंच गया था।

इस वजह से उस दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में थी। इसके मद्देनजर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्रावधानों को लागू कर दिया था। साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की आशंका जताई थी।

मध्यम स्तर की हवा चलने की वजह से सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही और यहां का एयर इंडेक्स 263 दर्ज किया गया। इसके मुकाबले मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में और आंशिक सुधार हुआ। आज सुबह नौ बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें- ऐशबाग रामलीला ग्राउंड पर इस बार नहीं होगा मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन

इसे भी पढ़ें-समाज को विभाजित करने वाली शक्तियों से सतर्क रहें: आरएसएस प्रमुख

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS