डेली सोप ‘अनुपमा’ की शूटिंग में व्यस्त रहने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाती हुईं नजर आईं। वे अपने परिवार के साथ पंडाल पहुंची जहां बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों अभिनेत्रियों को पूरे गर्मजोशी से मिलते देखा गया। दुर्गा पूजा में रूपाली ने अपने बेटे को रानी से भी मिलवाया, जो यह देखकर शॉक्ड थी कि वह कितना बड़ा हो गया है। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसा रही हैं। यह मोमेंट फैंस के लिए दिल छू लेने वाला था।
This is so Precious ????????#RaniMukerji and #RupaliGanguly together…❤️
Best talent capture in single frame..#Anupamaa pic.twitter.com/hbypKKk2Zr
— nidz_mehtz (@nidhimehta06) October 23, 2023
बता दें कि रूपाली ‘अनुपमा’ की सफलता को काफी इंजॉय रही हैं और इसे अपने करियर का बेहतरीन अवसर मानती हैं। रेड कलर की साड़ी पहने रूपाली गांगुली मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए बाहर निकलते समय बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वह सभी से मिलने के लिए काफी उत्साहित भी नजर आईं। वहीं बॉलीवुड डीवा रानी मुखर्जी के साथ उनकी मुलाकात ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दोनों अभिनेत्रियां गर्मजोशी से मिलीं और आमने-सामने आते ही एक-दूसरे को कसकर गले लगा लिया। इस दौरान जब रूपाली ने अपने बेटे रुद्रांश का परिचय रानी से कराया, तो वह शॉक्ड होकर उसे देखने लगी। रानी ने रुद्रांश पर भी जमकर प्यार बरसाया।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के अनकहे किस्से: हेमा मालिनी ने रची पौराणिक चरित्रों की अलग दुनिया
इसे भी पढ़ें-सीएम के सम्मेलन में जुटेंगे 10 हजार कार्यकर्ता, प्रशासन ने तेज की तैयारी