Follow us

कानपुर में बड़ी लापरवाही: संक्रमित खून चढ़ाने से जानलेवा बीमारियों की चपेट में आए 14 बच्चे

infected blood

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस लापरवाही के चलते 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई है। ये बच्चे संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की वजह से एड्स और हेपेटाइटिस जैसी घातक संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों को खून चढ़ाने से पहले उसका परीक्षण नहीं किया गया था। ये पूरा मामला कानपुर के मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस खबर को गलत करार दिया है।

वहीं कहा जा रहा है कि, इन बच्चों का खून बदलने के बाद लाला लाजपत राय अस्पताल में टेस्ट किया गया तो सभी बच्चे हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी से संक्रमित मिले। इस वाकये के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी पीड़ित बच्चे नाबालिग हैं। अब इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। पहली नजर में बच्चों में हुए इस संक्रमण की वजह उन्हें चढ़ाए जाने से पहले डोनेशन के तौर पर मिले खून के वायरस टेस्ट में लापरवाही बरतने का लग रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पक्के तौर पर संक्रमण का कारण पिनपॉइंट करना बेहद मुश्किल है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन सभी को LLR में ब्लड ट्रांसफ्यूजर के दौरान यह बीमारी लगी है या इससे पहले निजी अस्पतालों में ट्रांसफ्यूजन के दौरान ये संक्रमण की चपेट में आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन बच्चों में से सभी की उम्र 6 साल से 16 साल के बीच है। ये सभी बच्चे कानपुर शहर, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, औरेया, इटावा और कन्नौज और अन्य जनपद के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- पति ने पहले दिया तीन तलाक, फिर भाई व बहनोई से हलाला कराने का बनाया दबाव, FIR दर्ज

इसे भी पढ़ें- यूपी में बसों का संचालन करेंगी महिलाएं, योगी ने दिखाई हरी झंड़ी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS