लखनऊ। टीम इंडिया आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। वह कल यानी गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभ्यास करती भी नजर आएगी। दरअसल, 29 अक्टूबर को यहां के इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच मुकबला होना है। वहीं इंग्लैंड की टीम पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। इसके चलते 25 से 29 अक्टूबर तक राजधानी के अधिकांश होटल बुक हो चुके हैं।
ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
बता दें कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैड के बीच खेला जायेगा। 29 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर हैं। मैच को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह मैच 29 अक्टूबर को दोपहर दो बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों के प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे ही स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। यही नहीं, इस दिन शहीद पथ और स्टेडियम रोड पर सिर्फ उन्हीं को आने जाने की अनुमति होगी जिनके पास क्रिकेट के टिकट होंगे।
इसे भी पढ़ें- अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें-Cash For Query: आमने-सामने आए महुआ मोइत्रा और बीजेपी संसद