Follow us

MP Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, चार सीटों पर बदले उम्मीदवार

MP Assembly Elections

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में उसने चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। कांग्रेस ने तीन चरणों में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी लेकिन चार सीटों पर उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। इसी के मद्देनजर पार्टी ने इन सीटों पर दोबारा विचार कर यह फैसला लिया।

इनके टिकट कटे 

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल ने आज बुधवार को बदले गए उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मुरैना जिले की सुमावली सीट से अजय सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है। पहले इनके स्थान पर कुलदीप सिकरवार को पार्टी ने टिकट देने का ऐलान किया था। इसी तरह पार्टी ने नर्मदापुरम जिले की पिपरिया सीट से गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को मैदान में उतारा है। उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से मुरली मोरवाल को टिकट दिया गया, जबकि पहले यहां से राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं रतलाम जिले की जावरा से हिम्मत श्रीमाल को हटाकर अब वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है।

यहां भी बदल सकती है फैसला

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने दूसरी सूची में भी पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार बदल थे। इनमें दतिया से अवधेश नायक के स्थान पर राजेंद्र भारती, गोटेगांव में शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की बजाय अरविंद सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है। इस प्रकार कांग्रेस अब तक सात सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल चुकी है। हालांकि अभी शिवपुरी और आमला सीट पर पेंच फंसा हुआ है। पार्टी ने शिवपुरी में केपी सिंह को टिकट दिया है। वहीं यहां भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट देने की चर्चा थी। ऐसे में केपी सिंह को टिकट मिलने के बाद से ही रघुवंशी समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस सीट पर भी पार्टी अभी फैसला बदल भी सकती है।

निशा बांगरे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान 

वहीं, कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से मनोज मल्वे को टिकट दिया है लेकिन यहां से पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भी चुनाव लड़ना चाहती हैं। ऐसे ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में निशा बांगरे ने लिखा- मैं चुनाव लड़ूंगी। बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी। लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे।’ ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस आमला सीट पर भी उम्मीदवार बदल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Cash For Query: आमने-सामने आए महुआ मोइत्रा और बीजेपी संसद

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों की तपन और रुख बदलती सियासी पवन

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS