हांगझू। चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई पैरा खेलों भारत के सुमित अंतिल और पुष्पेंद्र सिंह ने पुरुषों के जेवलिन थ्रो-एफ64 फाइनल में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। ये पदक उन्होंने खेल के तीसरे दिन हासिल किया।
सुमित ने इस स्पर्धा में 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। वह दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मुकाम पर पहुंचे और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक श्रीलंका के अराचिगे समिथा ने 62.42 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक अपने नाम किया, जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। बता दें कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में अपने 303 एथलीट भेजे हैं जिनमें 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रिकेट के इस महारथी का हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत
इसे भी पढ़ें-Cricket World Cup: आज लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा मुकाबला