Follow us

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनीं सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में आंशिक दलीलें

rouse avenue court

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप तय करने पर आंशिक दलीलें आज बुधवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनीं गई। स्पेशल जज विकास ढल ने 10 नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।

आज कोर्ट में ईडी ने कहा कि चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज की लिस्ट सत्येंद्र जैन के वकील को दे दी गई है। ईडी ने कोर्ट को दी गई दलील में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। इस स्टेज पर उनका खुलासा नहीं किया जा सकता। ईडी ने अदालत को बताया कि रेड के दौरान पहुंचने और निकलने के वक्त क्या-क्या चीजें जब्त की गई, वह सब रिकॉर्ड पर हैं। वहीं सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें दी गई ईडी की लिस्ट पूरी नहीं है।

जुलाई, 2022 के बाद मेरे और इस मामले के सह-आरोपियों के बयान दर्ज किए गए थे, जिसकी जानकारी अभी तक एजेंसी ने सत्येंद्र जैन को नहीं दी है। वकील ने कहा कि ईडी ने अगर जुलाई, 2022 के बाद कोई बयान दर्ज नहीं कराया है, तो इसकी भी जानकारी कोर्ट को देनी होगी, क्योंकि ईडी के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है। जैन की तरफ से कहा गया कि गवाहों की लिस्ट में योगेश मलिक का नाम है, लेकिन उन्हें दी गई लिस्ट में योगेश मलिक का नाम नहीं है। जैन के वकील ने कहा, आखिरकार ईडी कोर्ट से यह खेल क्यों खेल रही है।

जैन की ओर सेये भी कहा गया कि एजेंसी ने अगर छापेमारी के दौरान कोई चीज जब्त नहीं की है, तो उसकी भी जानकारी उन्हें देनी होगी क्योंकि सत्येंद्र जैन के पुराने आवास से कुछ चीजें गायब हैं। सत्येंद्र जैन ने कोर्ट को बताया कि 2016 में जांच शुरू हुई। पांच साल बाद मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आठ बार बयान लिया जा चुका है। 05 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की ओर से मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज और जब्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को देने की मांग की थी जिसका ईडी ने विरोध किया था।

बता दें कि जैन पर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 और 2010-11 में फर्जी कंपनियां बनाई। इन कंपनियों में अकिंचन डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- Para Asian Games: सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो-एफ64 स्पर्धा में जीता स्वर्ण, बनाया विश्व रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें-कानपुर में बड़ी लापरवाही: संक्रमित खून चढ़ाने से जानलेवा बीमारियों की चपेट में आए 14 बच्चे

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS