केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 15 फरवरी से कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। ये परीक्षाएं 10 अप्रैल तक खत्म होंगी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले, सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सेंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी हैं। स्टूडेंट्स इसे cbseacademic.nic.in लिंक पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। आइये यहां कक्षा 12 भूगोल के सेंपल पेपर पर एक नज़र डलाते हैं और जानते हैं पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम आदि के बारे में विस्तार से।
कैसा होगा भूगोल का पेपर
- सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12 भूगोल थ्योरी पेपर अधिकतम 70 नंबर का होगा और स्टूडेंट्स को तीन घंटे में इसका उत्तर देना होगा।
- इस पेपर में 30 सवाल हैं और सभी सवाल अनिवार्य हैं।
- यह पेपर पांच सेक्शन में बंटा हुआ है, सेक्शन- ए, बी, सी, डी और ई।
- सेक्शन ए या सवाल 1 से 17 तक बहुविकल्पीय सवाल हैं जिनमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर मिलेंगे।
- सेक्शन बी में सवाल 18 और 19 हैं जो सोर्स आधारित हैं। इसमें प्रत्येक के लिए 3 नंबर हैं।
- सेक्शन सी में सवाल 20 से 23 शॉर्ट टाइप के हैं। इसमें हर सवाल 3 नंबर का है। इन सवालों का जवाब 80 से 100 शब्दों में लिखना है।
- सेक्शन डी में सवाल संख्या 24 से 28 – में लॉन्ग आंसर टाइप के हैं। इसमें से हर सवाल 5 नंबर का है। इन सवालों का जवाब 120 से 150 शब्द में लिखना होगा।
- सेक्शन ई या सवाल संख्या 29 और 30 मानचित्र आधारित हैं।
ऐसे डाउनलोड करें डेट शीट
- स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbse.nic.in पर विजिट करें।
- सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट (एक बार जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
- सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट पीडीएफ स्क्रीन पर नजर आएगी।
- सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
इसे भी पढ़ें- कटहल खाने के बाद गलती से भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना पड़ेगा पछताना
इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग