Follow us

CBSE 2024 Exam: इस डेट से शुरू होंगे 12वीं के एक्जाम, जानें कैसा आएगा पेपर

CBSE 2024 Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 15 फरवरी से कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। ये परीक्षाएं 10 अप्रैल तक खत्म होंगी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले, सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सेंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी हैं। स्टूडेंट्स इसे cbseacademic.nic.in लिंक पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। आइये यहां कक्षा 12 भूगोल के सेंपल पेपर पर एक नज़र डलाते हैं और जानते हैं पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम आदि के बारे में विस्तार से।

कैसा होगा भूगोल का पेपर
  • सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12 भूगोल थ्योरी पेपर अधिकतम 70 नंबर का होगा और स्टूडेंट्स को तीन घंटे में इसका उत्तर देना होगा।
  • इस पेपर में 30 सवाल हैं और सभी सवाल अनिवार्य हैं।
  • यह पेपर पांच सेक्शन में बंटा हुआ है, सेक्शन- ए, बी, सी, डी और ई।
  • सेक्शन ए या सवाल 1 से 17 तक बहुविकल्पीय सवाल हैं जिनमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर मिलेंगे।
  • सेक्शन बी में सवाल 18 और 19 हैं जो सोर्स आधारित हैं। इसमें प्रत्येक के लिए 3 नंबर हैं।
  • सेक्शन सी में सवाल 20 से 23 शॉर्ट टाइप के हैं। इसमें हर सवाल 3 नंबर का है। इन सवालों का जवाब 80 से 100 शब्दों में लिखना है।
  • सेक्शन डी में सवाल संख्या 24 से 28 – में लॉन्ग आंसर टाइप के हैं। इसमें से हर सवाल 5 नंबर का है। इन सवालों का जवाब 120 से 150 शब्द में लिखना होगा।
  • सेक्शन ई या सवाल संख्या 29 और 30 मानचित्र आधारित हैं।
ऐसे डाउनलोड करें डेट शीट
  • स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbse.nic.in पर विजिट करें।
  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट (एक बार जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट पीडीएफ स्क्रीन पर नजर आएगी।
  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें- कटहल खाने के बाद गलती से भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना पड़ेगा पछताना

इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS