नई दिल्ली। भारतीय पैरा-एथलीटों ने गुरुवार को यहां चल रहे एशियाई पैरा खेलों में 79 पदक जीतकर 2018 एशियाई पैरा खेलों में अपने ही 72 पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारत ने अब तक कुल 79 पदक जीत लिए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 21 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं। वहीं नित्या सरे ने बैडमिंटन महिला एकल एसएच6 स्पर्धा में 73वां कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन, सचिन खिलारी ने पुरुषों के एफ-46 शॉटपुट में 16.03 मीटर के थ्रो के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है और भारत के लिए दिन का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। सिद्धार्थ बाबू ने मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में पहला स्थान प्राप्त कर भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। सिद्धार्थ ने चीन के चाओ डोंग को एक करीबी मुकाबले में 0.2 अंकों से मात दी। महिला शॉट पुट-एफ34 में भाग्यश्री माधवराव जाधव ने 7.54 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
इसी क्रम में भारत का 18वां स्वर्ण पदक तीरंदाजी से आया, जिसमें शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित टीम कंपाउंड – ओपन फाइनल में जीत हासिल की। बैडमिंटन महिला युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा में मनीषा रामदास और मंदीप कौर को कांस्य मिला, जबकि एकल एसयू-5 स्पर्धा में मनीषा रामदास ने कांस्य पदक हासिल किया। बैडमिंटन पुरुष युगल एसएच-6 वर्ग में शिवराजन सोलाईमलाई और कृष्णा नागर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। तीरंदाजी पुरुष युगल- डब्ल्यू1 ओपन स्पर्धा में तीरंदाज आदिल मोहम्मद और नवीन दलाल ने 125-120 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
वहीं पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 में, सुकांत कदम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता। रिपोर्ट के मुताबिक नारायण ठाकुर ने पुरुषों की टी35 100 मीटर में कांस्य पदक के साथ आज जीत की शुरुआत की। उन्होंने इस स्पर्धा में 14.37 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। इस बीच, श्रेयांश तिवारी को पुरुषों की टी-37 100 मीटर स्पर्धा में 12.24 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें- Cricket World Cup: आज लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा मुकाबला
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के इस महारथी का हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत