देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-गूंजी मार्ग पर तंपा मंदिर के निकट 500 मीटर खाई में गिरी जीप में सवार सभी 6 यात्रियों के शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिए गए हैं।
बता दें कि बुधवार को आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों को लेकर लौट रही एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जीप से 4 लोग कैलाश यात्रा के लिए आए थे जबकि दो स्थानीय लोग भी उनके साथ यात्रा कर रहे थे। एसडीआरएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना का पता चलते ही मनोज धोनी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई लेकिन भारी बारिश की वजह से दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव एवं राहत बाधित हो गया।
ऐसे में आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया और गहरी खाई में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त जीप तक पहुंचे, जहां से अभी शवों को बाहर निकाला गया। मरने वालों में बंगलुरू निवासी सत्यब्रदा पारैदा (59), हैदराबाद निवासी नीलाला पन्नोल (58), मनीष मिश्रा (48), दिल्ली निवासी प्रज्ञा (52), पिथौरागढ़ निवासी हिमांशु कुमार (24) व वीरेंद्र कुमार (39) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, 11 लोग झुलसे, गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत