आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित मलपुरा के निकट स्थित भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में अचानक से आग लग गई। इस घटना में ट्रेन में सफर कर रहे 11 लोग झुलस गए। जब आग लगी थी उस वक्त ट्रेन खचाखच भरी थी और आग अन्य बोगियों में भी फैल सकती थी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गेटनमैन की सूझबूझ से 150 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
चार घंटे ठप रहा ट्रैक
रिपोर्ट के मुताबिक, फाटक 487 पर तैनात गेटमैन यशपाल सिंह ने ट्रेन से धुआं उठते देख लिया था और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दे दी। इस पर स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के दोनों डिब्बों की विद्युत सप्लाई काट दी और फिर दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उस समय उन दो बोगियों में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। वहीं इस घटना के बाद करीब चार घंटे ट्रैक ठप रहा और ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। दरअसल, रेलवे ने ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन को काट दिया, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक गत दिवस यानी 25 अक्टूबर को पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फरीदकोट से मध्य प्रदेश के सियोनी जा रही थी। हमेशा की तरह ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, तभी दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर अचानक से आगरा से 10 किलोमीटर दूर भांडई स्टेशन के पास ट्रेन की दो जनरल बोगियों में आग लग गई जिससे उसमें सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस पर ट्रेन को तुरंत रोका गया और यात्री अंदर से बाहर निकलने लगे। कुछ यात्रियों ने तो खिड़की से कूदकर जान बचाई। हालांकि, इस हादसे में 11 लोग झुलस गए, लेकिन उनकी जान बच गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के कोचों में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ट्रैक ठप होने से प्रभावित हुईं ये ट्रेनें
ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही करीब साढ़े तीन बजे रेलवे ने भांडई से जाजऊ स्टेशन के बीच ओएचई लाइन काट दी, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस 2:39 मिनट, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस पौने दो घंटे, चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस 1:37 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1:37 मिनट, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे, अंडमान एक्सप्रेस दो घंटे, गोवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रोकनी पड़ीं। शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू किया गया।
इसे भी पढ़ें- Cricket World Cup: आज लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा मुकाबला
इसे भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता को गला दबाकर मार डाला