सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने सभी 230 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में घोषित उम्मीदवारों का पार्टी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं। इसमें सागर जिले की नरयावली विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे भी खूब चले, इस झड़प में अशरफ खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता चोटिल हो गए।
बताया जा रहा है कि नरयावली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इनके विरोध में बीते दिन यानी बुधवार को कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक के समर्थक मकरोनिया चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी का पुतला फूंकने के लिए जा रहे थे जिसकी खबर मकरोनिया में चुनावी प्रचार कर रहे सुरेंद्र चौधरी के समर्थक अशरफ खान सहित अन्य लोगों को लग गई तो वे मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे। उन्होंने पुतला दहन करने वाले कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक के समर्थकों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने।
इसी बीच देखते ही देखते बात बिगड़ और विवाद मारपीट होने लगी। इस संबंध में जब शारदा खटीक से बात की गई तो उन्होंने कहा, सुरेंद्र चौधरी का पुतला मैं नहीं जला रही थी, गलत टिकट दिए जाने से यह पुतला जनता जला रही है, लेकिन पुतला दहन के दौरान सुरेंद्र चौधरी के समर्थक आए जिन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यह विरोध मेरा नहीं जनता का है। वहीं नरयावली विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि विरोध का यह तरीका लोकतांत्रिक नहीं है। टिकट देने या न देने का फैसला पार्टी हाईकमान है।
इसे भी पढ़ें-पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, 11 लोग झुलसे, गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इसे भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए कार्यकर्ता