लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।
जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
बता दें कि बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने का न्योता दिया, जिसे पीएम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
इस पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रसन्नता जताते हुए इसे करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान बताया और उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए लिखा-
‘‘जासु बिरहॅं सोचहु दिन राती
रटहु निरंतर गुन गन पॉंती।।
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
उन्होंने लिखा सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम।’’बता दें कि देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- ‘इंडिया’ नहीं अब ‘भारत’ पढ़ेंगे बच्चे, NCERT की किताबों में होगा बड़ा बदलाव
इसे भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा रिश्वत विवाद लोकसभा आचार समिति आज सुनेगी