नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बॉलीवुड फिल्म एक्टर राजकुमार राव को चुनावों में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आइकन बनाया है। आकाशवाणी के रंग भवन में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में चुनाव आयोग और एक्टर के बीच इस संबंध में समझौता ज्ञापन हुआ।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय और अरुण गोयल की उपस्थिति में आकाशवाणी रंग भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ गीत की प्रस्तुति हुई और साथ ही राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ के कुछ सीन भी दिखाये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि वे आज यहां किसी फिल्म का नहीं बल्कि लोकतंत्र में सबसे जरूरी जिम्मेदारी का प्रचार करने आए हैं। वोट हमारा अधिकार है और यह आपको लोकतंत्र में भागीदारी का एक विशिष्ट अनुभव देता है। इस अनुभव को हमें गंवाना नहीं चाहिए। कार्यक्रम में वे देश के मतदाताओं खासकर शहरी और युवा मतदाताओं से चुनावों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की अपील करते हैं।
इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म न्यूटन को याद किया। बता दें कि ये फिल्म एक नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात चुनाव अधिकारी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म करते हुए उन्हें यह अनुभव आया कि देश में मतदान कराने के लिए चुनावी प्रक्रिया में लगे कर्मचारी और अधिकारी कितना परिश्रम करते हैं।
इसे भी पढ़ें- सनी लियोनी के साथ रैप सॉन्ग में नजर आएंगे IAS की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह
इसे भी पढ़ें- Para Asian Games: सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो-एफ64 स्पर्धा में जीता स्वर्ण, बनाया विश्व रिकॉर्ड