लखनऊ। 29 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच का मुकाबला होना है। इसके लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। क्रिकेट मैच से पहले स्पीनर आर.अश्विन ने यहां ग्राउंड में प्रैक्टिस भी की। उन्हें इस तरह से प्रैक्टिस करता देख दर्शक भाव विभोर हो गए। माना जा रहा है कि आगामी मुकाबले में आर.अश्विन का भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। दरअसल, यहां इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने।प्रैक्टिस शुरू कर दी। पार्ट टाइम क्रिकेट कोच समीर ने कह रहे हैं कि इकाना स्टेडियम में क्रिकेट टीम को इस तरह से प्रैक्टिस करता देखकर प्रसन्नता हुई। इस दौरान पसंदीदा क्रिकेटर आर.अश्विन की स्पीन गेंदबाजी देखने को भी मिली तो अपने आप में सुखद अनुभव हुआ।
बता दें कि रविवार को क्रिकेट मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में आर.अश्विन उतरेंगे तो उस दिन निश्चित ही उनकी स्पीन गेंदबाजी से विकेट गिरता हुआ देखने को मिलेगा। समीर ने कहा,अच्छे स्पीनर के रूप में आर.अश्विन की पहचान है। क्रिकेट प्रेमियों और नये उम्र के लड़कों के लिए आर.अश्विन प्रेरणा देने वाले हैं। उनकी गेंदबाजी से काफी कुछ सीखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में चाकू गोद कर किसान को उतारा मौत के घाट
इसे भी पढ़ें- 16 नवम्बर से होगी प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वाॅलीबाल प्रतियोगिता