नई दिल्ली। हम न सिर्फ भारत में 5जी का तेजी से विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6जी के क्षेत्र में भी लीडरशिप की भूमिका में आगे बढ़ रहे हैं। एक समय था जब हम भविष्य की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, 20-30 साल का समय या फिर अगली शताब्दी माना जाता था लेकिन अब हर दिन टेक्नोलॉजी में परिवर्तन ही रहा है और हर दिन कुछ न कुछ न्य हो रहा है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, 21वीं सदी में तेजी से बदलती दुनिया के समय में आयोजित यह कार्यक्रम करोड़ों लोगों का भविष्य बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे प्रदर्शनी के स्टॉल्स का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में मैंने उसी भविष्य की झलक देखी। टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो, कनेक्टिविटी हो, 6जी हो, एआई हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय एकदम से अलग ही नजर आएगा।
मोदी ने कहा कि 5जी लॉन्च के एक साल के भीतर ही भारत में लगभग 4 लाख 5जी बेस स्टेशनों का भी निर्माण कराया गया है। इनसे देश के 97 प्रतिशत शहरों और 80 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को कवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम न सिर्फ भारत में तेजी से 5जी का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6जी के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा आगे कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू डिमांड में ही नहीं बल्कि दुनिया की जरूरतें पूरी करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जाए पक्का आवास: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- इकाना स्टेडियम में आर.अश्विन को प्रैक्टिस करता देख खुश हुए क्रिकेट प्रेमी