तेल अवीव/वाशिंगटन/यरुशलम। फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इस महीने की सात तारीख को इजराइल पर किए गए हमले के बाद से इजराइली सेना ने समूचे गाज़ा पर चढ़ाई कर दी है। आलम ये है कि समूची गाजा पट्टी अब युद्ध की लपटों से झुलस रही है। इजराइल ने हवाई हमलों के बाद गाज़ा पर जमीनी आक्रमण की पूरी तैयारी कर ली है और इजराइल के टैंक गाजा में जमकर तबाही मचा रहे हैं। उधर अमेरिका ने भी सीरिया पर एयर स्ट्राइक की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के युद्धक विमानों ने गुरुवार को खान यूनिस (गाजा) में आवासीय क्षेत्रों में बमबारी की। इससे पहले इजराइल के टैंकों और सैन्य टुकड़ियों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया था। यहां जमीनी हमले से पहले टैंकों व पैदल सेना की टुकड़ियों ने हमास नियंत्रित गाजा में रातभर छापे मारे। इस स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने वाला है। इस वजह से उसे क्षेत्र में राहत प्रयास रोकने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं इजराइल की वायुसेना ने एक वीडियो जारी कर कुछ बंधकों को छुड़ाए जाने का भी दावा किया है।
वीडियो में बताया गया है कि इस ऑपरेशन को दक्षिणी इजराइल सीमा के पास किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया गया। वहीं हमास ने भी दावा किया है कि इजराइल के हवाई हमलों में गाजा में 50 बंधकों की मौत हो गई है। एक अन्य रिपोर्ट में गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है, इनमें 900 बच्चे भी हैं। हवाई हमले में ध्वस्त हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए मनपा उपायुक्त पर भीड़ ने किया हमला, 2 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को कतर की कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, सुनकर हैरान रह गया विदेश मंत्रालय