Follow us

यूपी के कई IAS और PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

IAS officers

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की आधी रात कर शुक्रवार को दिन में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शासनादेश के मुताबिक आईएएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल उनका ट्रांसफर रोक दिया था, जिससे वे सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी ही बने रहे।

अब उनका ट्रांसफर किया गया है। उनके अलावा पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया। वहीं वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है जबकि सत्यप्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी बनाया गया है। वहीं 2020 बैच की आईएएस निधि बंसल को सीतापुर का नया सीडीओ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी के पद तैनात थीं। वहीं अभिषेक गोयल को वीसी वाराणसी प्राधिकरण का विशेष सचिव खाद्य रसद नियुक्त किया गया है।

आईएएस अफसरों के बाद सरकार ने छह पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया है। पीसीएस रामशंकर प्रथम को अलीगढ़ का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इससे पहले वे ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण थे। वहीं श्याम कुमार को वाराणसी से गोंडा और रश्मि कुमारी को बरेली से मुरादाबाद भेजा गया है। पीसीएस अफसर आशाराम वर्मा को रायबरेली से एसडीएम मिर्जापुर और सचिन राजपूत पीलीभीत को मुरादाबाद में नवीन तैनाती दी गई है।

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए मनपा उपायुक्त पर भीड़ ने किया हमला, 2 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-  केजरीवाल का केंद्र से आग्रह, 8 भारतीयों को मौत की सजा से बचाएं

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS