Follow us

54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेगी फिल्म ‘कांतारा’

KANATARA

निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को रिलीज़ हुए भले ही कुछ समय बीत गया है लेकिन ये फिल्म अब भी हर किसी के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। फिल्म अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि यह फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म को दुनियाभर के लोगों से जमकर प्यार और सराहना मिली है।

अब फिल्म ‘कांतारा’ को 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा में आधिकारिक रूप से चयनित किया गया है। यानी अब, कांतारा का दिव्य जादुई अनुभव एक बार फिर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की स्क्रीनिंग में देखने को मिल सकता है। होम्बले फिल्म्स की कांतारा को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के इंडियन पैनोरमा के लिए चयनित गया है, जो 20 से 28 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी, बावजूद इसके फिल्म को लेकर लोगों में अभी भी दीवानगी बनी हुई है, जो इस नवरात्र सीज़न भी नजर आया जब कोलकाता में कांतारा थीम वाले दुर्गा पंडाल और आइडल देखे गए। आकर्षक दृश्यों और अद्भुत कहानी के साथ, दर्शकों को फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर सबसे दिव्य अनुभव मिला।

इसे भी पढ़ें- शेयरधारकों ने अंबानी भाई-बहनों को आरआईएल बोर्ड के लिए मंजूरी दी

इसे भी पढ़ें-  अब यूपी में पराली से नहीं फैलेगा प्रदूषण, जानिए सरकार क्या उठाने जा रही है कदम

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS