Follow us

गुजरात में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या

Mass suicide

सूरत। गुजरात के सूरत में एक हृदय विदारक घटना घटी है। यहां आर्थिक तंगी से परेशान एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मरने वालों में माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या इनमें 6 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया जबकि एक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड करने का जिक्र किया गया है।

इधर-उधर पड़े थे शव

वाकया सूरत के पालनपुर जकातनाका के समीप विद्याकुंज स्कूल के पीछे स्थित सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 ब्लॉक का है। बताया जा रहा है कि मनीष सोलंकी नामक फर्नीचर और बिल्डिंग के कांट्रेक्टर के घर का दरवाजा शनिवार की सुबह देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मनीष के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। इस पर रिश्तेदारों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो घर के अंदर 7 शव इधर-उधर पड़े थे। इनमें 6 सदस्यों के शवों को देखकर ऐसा लग रहा था उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया है। वहीं एक सदस्य फंदे पर लटका पाया गया।

मौके पर मिला सुसाइड नोट 

अडाजण डीसीपी राकेश बारोट ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी असलियत जानने की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा, सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति को सुसाइड करने के लिए जिम्मेदार नहीं बताया गया है। इनका फर्नीचर के कांट्रेक्ट से संबंधित कारोबार था जिसमें करीब 30-40 लोग काम करते थे। वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मनीष के काफी रुपये बाजार में फंस गए थे। इधर दीपावली को लेकर श्रमिकों और सामान वालों को रुपये देने का लगातार दबाव था। इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर उसने सपरिवार आत्महत्या कर ली। मृतकों में मनीष सोलंकी और उसकी पत्नी रीटा सोलंकी, मनीष के पिता कनू और माता शोभना, मनीष के 3 बच्चे दीक्षा, काव्या और कुशल हैं।

इसे भी पढ़ें- नशे के कैंसर से देश को बचाने का दायित्व किसका?

इसे भी पढ़ें-  सीएम ने किया वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाने का ऐलान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS