Follow us

आज से दो दिन लखनऊ में रहेंगे राजनाथ सिंह, यहां जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल

rajnath singh

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर, शनिवार से दो दिन के लिए लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। लखनऊ राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र है। इस बात की जानकारी बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह शनिवार की दोपहर 01:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी नेता उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे राजनाथ सिंह सदर बाजार में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

बीजेपी नेता बताया कि दोपहर दो बजे आरएमएल परिकल्प भवन तेलीबाग में संकटा प्रसाद सिंह की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शामिल होंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री 04:15 बजे रुचि खंड शारदा नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचेगे। वे वहां “बुंदेली दशहरा मिलन” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग स्थित आवास जायेंगे। इसके अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को भी वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रविवार को रक्षा मंत्री सुबह 10:30 बजे आलमबाग गुरुद्वारा जाएंगे। वहां वे गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री कालिदास मार्ग स्थित आवास पर वापस आएंगे और विश्राम करने के बाद दोपहर 03:30 बजे रक्षा मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 4:00 बजे इंदौर की उड़ान भरेंगे।

इसे भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी को ई-मेल भेजकर दी जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें-  कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्‍तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS