लखनऊ। फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में परिवार सहित सात साल की जेल होने के बाद भी सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब शिक्षा विभाग उनसे जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना किराए पर दी गई माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फीट जमीन को भी वापस लेने की तैयारी कर रहा है।
सपा सरकार में तत्कालीन काबीना मंत्री मो. आजम खां के प्रभुत्व वाले जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना किराए पर दी गई माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फीट जमीन शिक्षा विभाग अब वापस लेने जा रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि ये जमीन सपा सरकार द्वारा जौहर ट्रस्ट को दी गई थी।
गौरतलब है कि तत्कालीन सपा सरकार के मंत्रि परिषद ने फरवरी 2007 में रामपुर के पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 41181 वर्ग फीट जमीन को मौलाना मोहम्मद अली अली जौहर ट्रस्ट रामपुर को 30 वर्ष की अवधि के लिए मात्र 100 रुपये वार्षिक किराए पर लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इससे पहले तक विद्यालय की इस जमीन पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर का कार्यालय स्थापित था।
जौहर ट्रस्ट को यह जमीन व भवन देने में पट्टा विलेख की शर्तों का उल्लंघन किए जाने को लेकर डीएम रामपुर ने एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच समिति ने अब रिपोर्ट जमा कर दी है जिस पर विचार करते हुए शासन ने उक्त भूमि को वापस लेते हुए उसका स्वामित्व राज्य सरकार (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में निहित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे राजनाथ सिंह, यहां जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: पांच साल बाद फिर से देखने को मिलेगा ‘लखनऊ महोत्सव’