आज साल का अंतिम चंद्रग्रहण लग रहा है जो शरद पूर्णिमा के साथ लग रहा है। ऐसे में इस ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। 10 साल बाद शरद पूर्णिमा पर लगने वाले चंद्रग्रहण पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है। इससे पहले 8 अक्टूबर 2014 को शरद पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्रग्रहण लगा था और अब 28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा के दिन खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। आइए जानते हैं ये चंद्रग्रहण भारत समेत देश के अन्य शहरों में कब और किस समय दिखाई देगा।
भारत में चंद्रग्रहण का समय
भारत में चंद्रग्रहण 28 तारीख को मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट से लगेगा और 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रहण काल का समय 1 घंटे 18 मिनट का है। चंद्रग्रहण का मध्यकाल रात में 1 बजकर 44 मिनट पर रहेगा। यानी इस समय चंद्रग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा रहेगा। चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले 4 बजकर 5 मिनट से शुरू हो जायेगा।
शहर चंद्रोदय का समय
शहर समय
मम्बई शाम में 4 बजकर 57 मिनट पर
लखनऊ शाम में 4 बजकर 31 मिनट पर
चेन्नई शाम में 4 बजकर 40 मिनट पर
दिल्ली शाम में 4 बजकर 45 मिनट पर
कलकत्ता शाम में 4 बजकर 2 मिनट पर
पटना शाम में 4 बजकर 14 मिनट पर
कानपुर शाम में 4 बजकर 34 मिनट पर
गुरुग्राम शाम में 4 बजकर 34 मिनट पर
रायपुर शाम में 4 बजकर 46 मिनट पर
जयपुर शाम में 4 बजकर 52 मिनट पर
क्या करें, क्या न करें
- चंद्रग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र या अपने गुरु मंत्र का जप करें।
- इस दौरान आप गायत्री मंत्र, राहु और केतु के मंत्रों का जप भी कर सकते हैं।
- चंद्रग्रहण के दौरान आप धार्मिक ग्रंथों जैसे रामायण, शिव पुराण, भविष्य पुराण का पाठ कर सकते हैं।
- चंद्रग्रहण के दौरान संकीर्तन भजन करें।