नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अडानी समूह ने कोयला के दामों में हेराफेरी की है। यही वजह है कि देश में बिजली की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए,ताकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके।
उक्त बातें कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कही। उन्होंने कहा, हाल में कई मीडिया रिपोर्ट्स में हुए खुलासों ने अडानी ग्रुप और अडानी के विश्वसनीय लोगों के बीच के घनिष्ठ संबंधों के गुप्त नेटवर्क को लोगों के सामने ला दिया है जो न सिर्फ़ कथित तौर पर राउंड-ट्रिपिंग और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है बल्कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के कानूनों का भी खुलेआम उल्लंघन हैं। इन खुलासों में दो नाम सामने आए हैं जिसमें पहला नाम चांग चुंग-लिंग और दूसरा नाम नासिर अली शाबान अहली का है।
कांग्रेस नेता ने कहा, चांग और अहली की पहचान बिचौलिए के तौर पर हुई है। कथित तौर पर इन्होंने अडानी की तरफ से इंडोनेशिया से भारत में आयात किए गए कोयले की ओवर इनवासिंग करके लगभग 12,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है जिससे भारत में बिजली की कीमतों में इजाफा हुआ है।
जयराम रमेश ने कहा, चांग और अहली को ऑफशोर शेल कंपनियों के लाभ प्राप्त करने वाले मालिकों के रूप में भी दिखाया गया है। इन्होंने शेयर की कीमतों में हेरफेर को रोकने के उद्देश्य से बनाए गए सेबी के नियमों का खतरनाक ढंग से उल्लंघन करके अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़े पैमाने पर बेनामी पैसा लगाया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अडानी समूह पर हिंडनबर्ग ने वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भी जेपीसी जांच की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें- MP Assembly Elections: हिंसक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, आपस में चले लाठी-डंडे, जानें क्यों
इसे भी पढ़ें- एमपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस से बढ़ी तल्खी, 50 प्रत्याशी उतार सकती है सपा