लखनऊ। लोकसभा सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम के समय दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आएंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शाम 5ः40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से रक्षा मंत्री सीधे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 31 अक्टूबर मंगलवार को रक्षा मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर हजरतगंज में स्थित उनकी प्रतिमा से आरंभ ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ का फ्लैग ऑफ करेंगे। इस दौड़ का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा। इसके बाद राजनाथ सिंह शाम 5ः00 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित महानाट्य ‘‘जाणता राजा‘‘ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। समापन कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री। शाम 6ः30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें- सीएम ने किया वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाने का ऐलान
इसे भी पढ़ें- इस वजह से और ज्यादा बढ़ सकती हैं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें