राजगढ़। मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के माचलपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हाईवे से लगे ग्राम गोघटपुर बैरियर के निकट एक आयशर ट्रक से इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 640 पेटियां बरामद की है। बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत 80 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस दौरान वाहन चालक को भी अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हाईवे से लगे ग्राम गोघटपुर बैरियर के समीप रविवार देर रात घेराबंदी कर आयशर ट्रक क्रमांक एनएल 01 के 9864 को पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भूसा के बोरों के पीछे छिपा कर रखी गई इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 640 पेटियां बरामद की गईं।
वहीं मौके से लक्ष पुत्र सतीश शर्मा निवासी बसाड़ा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 80 लाख 40 हजार रुपये कीमती अंग्रेजी शराब व 35 लाख रुपये कीमती ट्रक जब्त कर लिया है और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज का पूछताछ शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: दुष्कर्म के बाद देवर ने भाभी की गला घोंटकर की हत्या