बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार की सुबह उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल बस और स्कूली वैन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि उसावा थाना क्षेत्र में स्थित एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं की स्कूली बस नवीगंज व म्याऊं कस्बे के पास आमने-सामने से टकरा गई। इस घटना में वैन चालक ओमेन्द्र और उसके छह साल के बेटे हर्षित, खुशी, प्रदीप और कौशल्या की मौत हो गई। वहीं 16 बच्चे घायल हो गए हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें कई बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की भिड़ंत हुई है। इसमें बस चालक और चार छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है। 16 छात्र घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। घायलों में कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, छह की मौत
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: दुष्कर्म के बाद देवर ने भाभी की गला घोंटकर की हत्या