तेल अवीव। फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इस महीने की सात तारीख को इजराइल पर किए गए हमले से नाराज इजराइली सेना ने न सिर्फ पूरे गाजा पट्टी को तहस कर दिया बल्कि हमसे का साथ देने वालों को भी निशाना बना रहा है। इजराइल-हमास युद्ध की लपटों में गाजा पट्टी समेत कई अन्य देश झुलस रहे हैं। रविवार को गोलान हाइट्स की तरफ किए गए रॉकेट हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइली वायुसेना ने दक्षिणी सीरिया के सैन्य ठिकानों पर रातभर ताबड़तोड़ बम बरसाए।
इसे भी पढ़ें- 6जी के क्षेत्र में दुनिया को लीड करेगा भारत: पीएम मोदी
वहीं उत्तरी गाजा में इजराइल की थल और नभ सेना जमकर कहर बरसा रही है। उत्तरी गाजा में आज (सोमवार) तड़के इजराइली सेना ने कई स्थानों पर मिसाइल और रॉकेट दागे गए। इस बीच रूस ने अपने एक हवाई अड्डे को छह नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सीरिया की राजधानी दमास्कस में इजराइल के ताजा हमलों से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को ई-मेल भेजकर दी जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़ रुपये
उधर, इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी हमला न करने की वैश्विक अपील को ठुकरा दिया है और इजराइल की सेना गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों को लगातार जमींदोज कर रही है। हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि सात अक्टूबर से आज तक गाजा में मरने वालों की संख्या 8,000 से अधिक हो गई है। इसमें 3,342 बच्चे शामिल हैं।
एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रविवार को रूस के काकेशस गणराज्य के दागेस्तान में इजराइल के नागरिकों और यहूदियों की तलाश कर रही भीड़ ने वहां के मुख्य एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया। दरअसल, भीड़ को आशंका थी कि इजराइल से एक विमान आ रहा है। इस घटना के बाद रूस की विमानन एजेंसी ने कहा है कि भीड़ के हमले के बाद दागेस्तान का मुख्य हवाई अड्डा 6 नवंबर तक बंद रहेगा।
इसे भी पढ़ें- अब यूपी में पराली से नहीं फैलेगा प्रदूषण, जानिए सरकार क्या उठाने जा रही है कदम