बॉलीवुड की पंगा क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत की बहु चर्चित फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को देश भर के थियेटर्स में रिलीज हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीदे थीं लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही उस पर पानी फिर गया। ‘तेजस’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने दो दिन में महज 2.50 करोड़ का कारोबार किया। वहीं अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कंगना की ‘तेजस’ पहले तीन दिनों में 4 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। ‘तेजस’ के लिए पहला वीकेंड बेहद निराशाजनक रहा है।
‘सैकनिक’ की रिपोर्ट पर गौर करें तो फिल्म ने तीसरे दिन भी सिर्फ 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि कंगना के लिए ये बेहद चिंताजनक बात है कि 60 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में 5 करोड़ की भी कमाई नहीं कर सकी। वहीं कंगना रनौत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से फिल्म देखने की गुजारिश की थी। इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- सनी लियोनी के साथ रैप सॉन्ग में नजर आएंगे IAS की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के ‘राष्ट्रीय आइकन’