पुलवामा। कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आतंकी हमले को अंजाम दिया है। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी श्रमिक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले रविवार दोपहर को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। पुलिस अधिकारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आतंकी हमले की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने श्रमिक को गोली मारी। श्रमिक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुकेश के तौर पर हुई है। इस हमले में श्रमिक की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले, रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में शाम के समय में एक आतंकी ने क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को एक के बाद एक, तीन गोलियां मारी। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी पहचान मसरूर अहमद वानी के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़ें- कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा
इसे भी पढ़ें- Manipur:मणिपुर में हिंसा रोकने का कारगर तरीका हो सकता है ‘356’, बन सकता है बैलिस्टिक शील्ड