तेल अवीव। बीते सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के बाद से इजराइली सेना गाजा पट्टी में जमकर कहर बरपा रही है। युद्ध के पच्चीसवें दिन मंगलवार को इजराइल के सुरक्षा बलों और हमास के आतंकवादियों के बीच लड़ाई और तेज हो गई है। वहीं गत दिवस यानी सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के युद्धविराम की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उधर, गाजा पट्टी पर रातभर रॉकेट और मिसाइलों से हमला जारी रहा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की सेना ने गाजा को तीन तरफ से घेर लिया है और फौज बख्तरबंद वाहनों और टैंकों के साथ हमास के ठिकानों को तबाह करते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच हमास ने दावा किया है कि उसने मंगलवार सुबह इजराइल के सुरक्षाबलों को लक्ष्य बनाकर मिसाइल दागी हैं। वहीं गाजा में उठ रही युद्ध की लपटों के बीच जापान ने हमास के कई कमांडर पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। साथ ही इजराइल ने हिजबुल्लाह के भी कई ठिकानों पर हमला कर आतंकी संगठन को छठी का दूध याद दिला दिया है। इजराइल की सेना ने लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर भी खूब बमबारी की है।
इस हमले में आतंकी समूह को भारी क्षति हुई है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने गाजा से इजराइल में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध को गोली मारकर उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि जापान ने गाजा स्थित आतंकवादी समूह हमास से जुड़े व्यक्तियों और एक कंपनी पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। बयान में कहा गया है कि ये कंपनी हमास को फंड देती है। इन सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी। हमास के मोहम्मद अहमद अब्द अल-दायिम नसरल्लाह और अयमान नोफल सहित कुछ व्यक्तियों के नाम जापान ने अपनी आतंकवादी सूची में जोड़े हैं।
इसे भी पढ़ें- गाजा की जमीन पर दहाड़े इजराइली टैंक, अमेरिका ने भी सीरिया पर की एयर स्ट्राइक
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा ही नहीं अन्य देशों में भी पहुंचीं युद्ध की लपटें