Follow us

‘रन फॉर यूनिटी’ को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने द‍िखाई हरी झंडी

Run for Unity

लखनऊ। आज देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस घोष‍ित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलाकर लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी द‍िखाई।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गई रैली

ये रैली हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक निकाली गई। इस दौरान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहे।

राजभवन परिसर के मुख्य भवन से सुबह सात बजे ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली रवाना की गई। यह रैली राजभवन से निकलकर अलग-अलग मार्ग से होते हुए राजभवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर खत्म हुई।

रैली में राजभवन के कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्य और विश्वविद्यालयों से शिक्षक, अधिकारी और छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। बता दें कि इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी गई।

इसे भी पढ़ें- किसानों के जीवन में बदलाव लाएगा श्रीअन्न महोत्सव: मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें- जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जाए पक्का आवास: सीएम योगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS