लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को एलडीए के निर्माणाधीन ग्रीन कॉरिडोर, राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और प्रधानमंत्री आवास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता व मानक का भी जायजा लिया।
मैनपावर बढ़ाने के दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर के निर्माणाधीन कार्य में शिथिलता मिलने पर कार्यदाई संस्था भारती इंफ्राटेक के संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि उपकरणों और मैनपावर में इजाफा किया जाये अन्यथा संबंधित संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र के संबंधित अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
कार्यों की हो मॉनिटरिंग
मंडलायुक्त ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निर्माणधीन कार्य की मॉनिटरिंग किया जाए। इस दौरान उन्होंने एलडीए उपाध्यक्ष को भी निर्देश दिया कि ग्रीन कॉरिडोर प्रगति कार्य में धीमी रफ्तार मिलने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ भारी पेनाल्टी लगाते हुए दंडित किया जाए।
तय की जाये जवाबदेही
ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त ने प्रेरणा स्थल बसंत कुंज में बन रहे कैफेटेरिया एरिया ब्लॉक, टॉयलेट ब्लॉक, मेडिटेशन हॉल, योगा सेंटर, म्यूजियम ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक, ओपन एयर थिएटर, पार्किंग,हेलीपैड आदि निर्माणधीन कार्यों को भी देखा। उन्होंने कहा, बसंतकुंज में चल रहे प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाते हुए जवाब देही तय की जाए। मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना बसंतकुंज का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन कार्यदाई संस्था एशिया की प्रगति रिपोर्ट धीमी मिलने पर उनके खिलाफ पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ की दो कंपनियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया करोड़ों रुपए का जुर्माना
इसे भी पढ़ें- दिवाली से पहले खराब हुई लखनऊ की हवा, एक्यूआई 202 पर