लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व आज देश भी में पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों के तटों पर श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा घाटों पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच स्नान किया और सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। मोक्षदायिनी मां गंगा के घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। वाराणसी, काशी, प्रयागराज संगम, अयोध्या में सरयू और इटावा में पंचनद नदियों सहित प्रदेश के अन्य सभी छोटी-बड़ी नदियों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने और दीपदान, पूजन किया।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नदियों में स्नान, पूजन समेत मेला आदि लगाए जाने को लेकर विशेष प्रबंधन किए गए हैं। काशी में गंगा तट के अस्सी, भदैनी, प्राचीन दशाश्वमेधघाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, खिड़किया घाट और भैंसासुर घाट पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खासे इंतजाम किये हैं। यहां पर सोमवार की सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की।
इसी तरह से प्रयागराज संगम में स्नान पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था के साथ संगम में डुबकी लगाई और दीपदान कर पूजा अर्चना की। उधर अयोध्या में सरयू के तटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाटों पर लाखों की भीड़ पहुंची। पवित्र सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। इस तरह से इटावा-औरैया में पचनद नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। इधर फर्रूखाबाद रामनगरिया में नदी किनारे घाटों पर लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की।
इसे भी पढ़ें- देव दीपावली: गंगा घाटों पर चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, NDRF की टीमें भी होंगी तैनात
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश- स्वच्छता और सुरक्षा का मानक बने छठ महापर्व